निराकार परमात्मा
तुम्हारी आडंी तिरछी लकीरों़ में समाई सृष्टि
और उस में बध मैं भी
ढूंढती हुँ उसका आधार
जो मेरी आत्मा
का स्वरूप पूरा कर दे;
युं जो तुमने ही खींची
हर आकार की सीमा
उसकी रूह के संकुचित निर्माण
या विस्तार का ज़िम्मा
तुम्हारी रचना के
सरल अध्याय का पन्ना ठहरा,
सो अब -
सबक़ मुकम्मल कर दो ।
No comments:
Post a Comment