Sunday, April 23, 2017

तुम्हीं सम्भालो -
उसे जिसे ज़िंदगी जीने का शऊर नहीं!

वो कला जो दुनियादारी कहला
मेरे अपनो में है मशहूर हुई
ना सिखलायी तुम ने
ना इसके सलीक़े की अदा
इस कोरे दिल को
कभी मंज़ूर हुई।

Saturday, April 22, 2017

Neither time
Not this space is mine
I ease into place
To just witness
Changing scenes
Change in climes.

कौन अपना है ?
कौन पराया ?
ठोकरों ने बखूबी समझाया -

बात ख़ुद की निकली थी
रब अकेले से 
सो संध्या बेला में 
अपने साये को 
बस उसी वजूद के बल पे
निश्चिंत खड़ा पाया।

Friday, April 21, 2017

I am here -
my time is now
a mere blip
a dot
amongst many million and more 
and, this moment
is the gateway whence 
I sense 
Your presence beyond -
with infinite patience 
You wait
bur my coming's slow.

Thursday, April 06, 2017

The Hero's tale
I devoured during kid-year
Serves as compass
To my roadmap,
its message is clear -
Turn not to see
Bygones in rear,
For what once was
Is no longer there.

Wednesday, April 05, 2017

गोकि हो सबकी मंज़िल तुम्हीं
तवील राहों, तूफ़ानी रास्तों के सफ़र पे
इस या उस शहर की डगर पे
मिले हमसफ़र कैसे और कहाँ?
देखो ना -
बहुत फ़ासले हैं दिलों के दरमियाँ
हर नज़र की रोशनी है फ़र्क़
हर तनहा नज़रिया है जुदा जुदा।