Wednesday, February 26, 2025

Mahashivratri

 To day is mahashivratri and Vishwa Mohan's blog post (https://vishwamohanuwaach.blogspot.com/2019/03/blog-post.html) triggered this thought.

मिले जब सुर प्रकृति में 

चित हुआ विलीन शक्ति में 

तब जागृत हुआ परम स्वरूप 

सत चित आनंद -

यूँ प्रकट हुआ सृष्टि में।


💞💕💞

Friday, February 07, 2025

why does soul pine and search for an illusion which time and again life proves to be a mirage. There's no mate to the soul other than the Unity, All Pervading God that one believes in.


 ज़िंदगी अजीब कश्मकश है

बस एक बेतुकी ज़िद 

जिसमें तलाश है 

ये आत्मा की शोध है 

आजन्म, अतृप्त प्यास 

उस मरीचिका की ओर

निरंतर भटकन, एक आस 

की कहीं तो, कभी तो

होगी वो मुलाक़ात 

जहाँ अकस्मात दिल झूम कहे

आज मेरा आत्ममी मिल गया

गिनी चुनी साँसों को हो गया हासिल

चैन का पूरा साहिल !