why does soul pine and search for an illusion which time and again life proves to be a mirage. There's no mate to the soul other than the Unity, All Pervading God that one believes in.
ज़िंदगी अजीब कश्मकश है
बस एक बेतुकी ज़िद
जिसमें तलाश है
ये आत्मा की शोध है
आजन्म, अतृप्त प्यास
उस मरीचिका की ओर
निरंतर भटकन, एक आस
की कहीं तो, कभी तो
होगी वो मुलाक़ात
जहाँ अकस्मात दिल झूम कहे
आज मेरा आत्ममी मिल गया
गिनी चुनी साँसों को हो गया हासिल
चैन का पूरा साहिल !
No comments:
Post a Comment