कितने ही आधे अधूरों
को यूं ही जोड़ दिया तुमने
कि इक खली खिला
बरक़रार है दोनों के दरमियाँ
पूर्ण होने की प्यास बाकी है
और जो ये बतला दिया
कि मोजूद है एक अकेला
इस धरा पे
जिस से रूह का रिश्ता
परमात्मा के समीप होने का
प्रदीप्त साक्षी है,
तो प्रशन सुनो
अधीर बंदगी का -
क्यों नहीं बतला देते
एक ही बार
कि खालिक तुम हो
और ये राबता
तुम्हारी बेजुबान मुहब्बत का अक्स है
कलबे खिल्कत पे
तो दिलों की धड्कन को खनकने दो
भरपूर बेकसक
क्योंकि
तुम्हारी किताब में हर दिलबर का नाम दर्ज
साफ़ अमानत धरा है-
तो दे दो हर एक को वोह परम प्रीत
जिस के रब तुम्ही तो
दाता भी तुम्ही हो.
Jotted on 13.2.13
को यूं ही जोड़ दिया तुमने
कि इक खली खिला
बरक़रार है दोनों के दरमियाँ
पूर्ण होने की प्यास बाकी है
और जो ये बतला दिया
कि मोजूद है एक अकेला
इस धरा पे
जिस से रूह का रिश्ता
परमात्मा के समीप होने का
प्रदीप्त साक्षी है,
तो प्रशन सुनो
अधीर बंदगी का -
क्यों नहीं बतला देते
एक ही बार
कि खालिक तुम हो
और ये राबता
तुम्हारी बेजुबान मुहब्बत का अक्स है
कलबे खिल्कत पे
तो दिलों की धड्कन को खनकने दो
भरपूर बेकसक
क्योंकि
तुम्हारी किताब में हर दिलबर का नाम दर्ज
साफ़ अमानत धरा है-
तो दे दो हर एक को वोह परम प्रीत
जिस के रब तुम्ही तो
दाता भी तुम्ही हो.
Jotted on 13.2.13
No comments:
Post a Comment