Wednesday, June 11, 2014

पानी और आग

आक्रोश अग्नि है
प्यार पानी
जल जिलाता है
क्रोध मानवता का
अहसास धूँऐं में
उड़ाता है,
बारिश रेत या पहाड़
को अपनी निर्मलता से 
यकसाँ गीला कर जाती है
आग अपने ताप में समां
हर शैय को भस्म
हर अस्तित्व निगल
खुद भी बुझ जाती हैै
यूँ तो हमारे संचार में
दोनों का योगदान है
बिन अग्नि जीना मुमकिन
पर बिन जल ज़िंदगी का 
कोई ईमकान है?

No comments: