ठहरी हूँ अंधेरों में
इस तर्क पर आस पसारे
कि हर ज़िंदगी का बस एक ही ठिकाना है
तो कहाँ से आयी हूँ
किस ठौर को जाना है
लापता है मेरी रूह
सो तुम्हें ही तो मार्ग दर्शाना है
वो भी कुछ इस तरह
कि आँसू और हँसी कि होड़ कुश्ती ना हो
साँस कुछ यूँ चले रब
कि अपनी प्रवृति से खुदी अजनबी ना हो
दो होंसला कि डगमग सी बढ़ूँ सही
राह मगर तुम्हारी रोशनी से प्रदर्शित तो हो.
No comments:
Post a Comment