बिखरी हूँ
फैले हुवे इन किर्चों को संभालो ना कोई
टूटी सही पर जान तो बाक़ी है ना अभी
किताबों से दवाओं के नाम
तुमने क्या ख़ूब रटे हैं
कईयों के इलाज तुमने बहुत बख़ूबी भी किए हैं
हो मेरे भी अाशना
लो आशनाई की क़सम दी
क्या कहने जो बीमारी में
शफकत का भी हो जाए बदल कोई
बेशक हर दामने उम्मीद मेरे हाथों से छुड़ा लो
मगर मरीज़ को तब्दीले दवा की पहले तो ख़बर दो
भटकी हुँ
मंज़िल की कशिश मगर अब भी है दिल में
चलने का अज़म हुँ ले के खड़ी मैं
वो हाथ जिसे मेरे रस्ते की ख़बर हो
उसे मेरी जानिब लिये वो साथ बढ़ा दो
ज़िंदा हुँ सनम
गोरो कफ़न में क्युं बाँध रहे हो
बहते हुअे लहु की रफ़्तार से अनजान सही तुम
साँसों की तपिश की तो तुम्हें ख़ूब ख़बर है
माज़ूर जिस्म मेरा है
मायूस हैं राहें
ठोकरों से मेरे दिल को अब मैय्यत ना बना दो।
No comments:
Post a Comment